My job alarm

Bajaj Freedom 125 : लो जी, आ गई भारत की पहली CNG Bike, इतनी है कीमत

CNG Bike In India : बाइक लवर्स के लिए बड़ी खबर आई है। भारत में पहली सीएनजी बाइक की एंट्री हो गई है। बजाज ऑटो कंपनी ने इसे Bajaj Freedom 125 नाम से लॉन्च किया है। इस बाइक के एडवांस फीसर्च लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं। दमदार इंजन और लाजवाब लुक वाली यह बाइक माइलेज के मामले में शानदार है। आइये जान लेते हैं इस बाइक की पूरी डिटेल।

 | 
Bajaj Freedom 125 : लो जी, आ गई भारत की पहली CNG Bike, इतनी है कीमत

My job alaram (ब्यूरो)। लंबे समय से सीएनजी बाइक का इंतजार कर रहे लोगों को त्योहारी सीजन शुरू होते ही नई सौगात मिली है। यह सौगात बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी Bajaj Freedom 125 बाइक लॉन्च करके दी है। इस बाइक में एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर (Bajaj Freedom 125 CNG Bike Features) दिए गए हैं। इसे शुरुआती चरण में देश के 88 शहरों में लॉन्च किया गया है। बेहद शानदार माइलेज वाली इस किफायती बाइक को खरीदने लिए लोगों में होड़ सी मची है। 

देश के 88 शहरों में किया इस बाइक को लॉन्च

इस त्योहारी सीजन में अगर आप नई और इको-फ्रेंडली बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो बजाज कंपनी की यह बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन (Bajaj Freedom 125 ka latest rate)हो सकती है। शुरुआती चरण में Bajaj Freedom 125 CNG Bike को भारत के 88 शहरों में लॉन्च किया गया है। इनमें गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, हरियाणा और विदर्भ के शहर शामिल हैं। महाराष्ट्र में इस बाइक के डीलरों की सबसे अधिक संख्या है। हालांकि दूसरे राज्यों में भी इस बाइक की भारी डिमांड होने की उम्मीद है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपये है। पहले दिन से ही इस किफायती बाइक को लेने के लिए ग्राहकों में उत्साह दिखाई दे रहा है।


Bajaj Freedom 125 के एडवांस फीचर्स 


Bajaj Freedom 125 CNG में  कई एडवांस फीचर्स (Bajaj Freedom 125 CNG Bike Features) दिए हैं। इसमें 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। इस बाइक में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे इस तरह से फिट किया गया है कि वह दिखाई नहीं देता। इस बाइक की फ्यूल कैरिंग कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 2 किलोग्राम का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक शामिल हैं।


सेफ्टी के मामले में भी एकदम परफेक्ट


Bajaj Auto कंपनी की इस बाइक के लॉन्चिंग से पहले 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं और इसे 7 अट्रेक्टिव कलर्स में उतारा गया है। इसकी बुकिंग करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन ऑप्शन चुन सकते हैं या कंपनी के डीलर के पास जाकर इसकी बुकिंग (Bajaj Freedom 125 CNG Bike Booking)की जा सकती है। कंपनी की ओर से शुरुआत में इस बाइक की डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात में की जाएगी। जबकि अगले चरण में इसे देशभर के सभी शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा।


बाइक को तीन वैरिएंट्स में उतारा मार्केट में


Bajaj Freedom 125 CNG को कंपनी की ओर से तीन अलग-अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इनमें NG04 डिस्क LED, NG04 ड्रम LED, और NG04 ड्रम शामिल हैं। NG04 डिस्क LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है, NG04 ड्रम LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपये है, और NG04 ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपये है।


आसान किस्तों में ले आएं घर


यदि आप इस त्योहारी सीजन (Festival Season 2024) में अपने परिवार की खुशियां दोगुना करना चाहते हैं तो इस बाइक को आसान किस्तों (Bajaj Freedom 125 CNG Bike price)में घर ला सकते हैं। कंपनी की ओर से इसके लिए विभिन्न तरह के EMI ऑप्शंस भी दिए जा रहे हैं। ये ऑप्शंस आपको काफी आसानी से इस बाइक को खरीदकर घर लाने में मदद करेंगे। आप आसान किस्तों और कम ब्याज दर के साथ इस बाइक को खरीदकर (Bajaj Freedom 125 CNG Bike)अपने सपने पूरे कर सकते हैं।


माइलेज के मामले में भी शानदार


Bajaj कंपनी की बाइक का रुतबा माइलेज के मामले में शुरू से ही रहा है। Freedom 125 CNG कम फ्यूल खपत करने वाली बाइक है। यह कीमत में भी किफायती होने के साथ-साथ इको फ्रेंडली भी है। कम बजट में इसे मैनेज कर सकते हैं। सीएनसी के साथ पेट्रोल इंजन के विकल्प में मौजूद यह बाइक अच्छी माइलेज (Bajaj Freedom 125 CNG Bike mileage) देने वाली बाइक भी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now