My job alarm

Mausam Update : मूसलाधार बारिश में फिर भीगेगा यूपी, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

Weather Tomorrow : देश के कई राज्यों में बेशक मानसून अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है, लेकिन यूपी में कल से फिर बारिश (UP Weather) का सिलसिला शुरू होगा। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा आगामी 48 घंटों के दौरान उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश होने का अनुमान है तो कुछेक इलाकों में मौसम सामान्य बना रहेगा। 

 | 
Mausam Update : मूसलाधार बारिश में फिर भीगेगा यूपी, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी 

My job alarm (ब्यूरो)। उत्तर भारत में अब मानसून कुछ ही राज्यों में सक्रिय है। धीरे-धीरे यह लौटने की ओर है। पिछले सप्ताह से बिहार व राजस्थान (rajasthan Weather Forecast) में मानसून कमजोर पड़ा है। यहां कुछ ही इलाकों में बारिश हुई है। अगले दो-चार दिन में भी यहां मौसम सामान्य ही बना रहेगा। इस मानसून में इन दोनों की राज्यों में सामान्य बरसात हुई हैं। दूसरी ओर यूपी, दिल्ली में बारिश (Delhi ka Mausam) का सिलसिला अभी कुछ दिन और जारी रहेगा। मध्य प्रदेश में भी मानसून (MP weather 3 september 2024)लौटने की ओर है। यहां अगले 48 घंटे में बारिश के आसार न के बराबर हैं।

उत्तर प्रदेश में कल फिर हो सकती है बूंदाबांदी


उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम (UP Mausam) का मिजाज पल-पल बदल रहा है। कभी उमस भरी गर्मी तो कभी बादल और कभी हल्की बूंदाबांदी। मौसम विभाग के अनुसार (Kal Ka Mausam) यह स्थिति अभी कुछ दिन तक जारी रहेगी। अगस्त महीने में पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन पिछले दो दिनों से तेज धूप और उमस से लोग परेशान हैं। अगले सप्ताह फिर बारिश हो सकती है। कल यूपी के कई जिलों में बूंदाबांदी (UP weather) होने की संभावना है।

आगामी 48 घंटों में इन जगहों पर हो सकती है बारिश


मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का कहना है कि अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश का मौसम (UP Today Mausam Update) इसी तरह अस्थिर रहेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में धूप और उमस भी बनी रहेगी। IMD के अनुसार आगामी 48 घंटों में उत्तर प्रदेश के कुछ जिले के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है, वहीं कई जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा। इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग (IMD)ने आगामी 48 घंटों के दौरान देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert in india)जारी किया है।


हिमाचल, जम्मू व उत्तराखंड में बूंदाबांदी जारी रहेगी


पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड, हिमाचल (Himachal weather) व जम्मू के अधिकतर जिलों में बूंदाबांदी (Aaj Ka Mausam) जारी रहेगी। इस दौरान कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने की संभावना है। 15 सितंबर के बाद उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला कम हो जाएगा। वहीं हिमाचल व जम्मू कश्मीर के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होगी।


हरियाणा-पंजाब में मौसम रहेगा साफ


अभी दो दिन तक हरियाणा व पंजाब में मौसम (haryana and punjab Mausam) सामान्य रहेगा। धूप निकलने के साथ ही हल्क बादल छाए रहेंगे। तापमान भी सामान्य रहेगा। हालांकि दो दिन बार 4 और 5 सितंबर को हरियाणा (Haryana weather) में भारी बारिश आ सकती है, जबकि पंजाब के पूर्वी जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।

यूपी के इन जिलों में फिर बदलेगा मौसम


भारत मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में आज और कल (UP Weather Forecast) यानी 2 और 3 सितंबर को कई इलाकों में बारिश होगी। खासकर पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में बारिश (Rain) की संभावना है। इसमें नोएडा, लखनऊ, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, सीतापुर, हाथरस, कौशांबी, बुलंदशहर, जौनपुर, प्रतापगढ़, बलिया, लखीमपुर खीरी, हाथरस और चित्रकूट जैसे जिले शामिल हैं। यहां पर पिछले कई दिनों से मौसम में परिवर्तन चल रहा है।


यूपी में कल से फिर बारिश का सिलसिला होगा जारी


उत्तर प्रदेश में कल (UP me kal barish hogi )से फिर बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। अभी दो दिन तक 3 और 4 सितंबर को यूपी में भारी बारिश का अलर्ट (Up Rain Alert) जारी किया गया है। इसके बाद 3 से 5 सितंबर के बीच प्रदेश के कई जिलों में फिर से तेज बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि 15 सितंबर से मानसून के कमजोर पड़ने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, भदोही, प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद, शामली, मेरठ, बुलंदशहर, रामपुर समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।


कई राज्यों में बारिश का अलर्ट घोषित  


भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने आगामी तीन-चार दिनों तक कई राज्यों में बारिश (india rain alert) होने की संभावना जताई है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के अलावा, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों में बारिश का अलर्ट (Rainfall Alert)जारी किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now