Weather Update : दिल्ली, यूपी और बिहार समेत इन राज्यों में होगी बारिश, IMD का ताजा अपडेट
Today Weather Forecast 27 September 2024 : देश की राजधानी दिल्ली में वीरवार को कई जगह हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग (Today Weather Update) ने दिल्ली के साथ-साथ अन्य कई राज्यों के लिए भी आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली-NCR में कई जगह हल्की बारिश हो सकती है। वहीं यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश सहित अन्य कई राज्यों में भी बारिश के आसार हैं।
My job alarm - इस बार मानसून ने लोगों को हैरान कर रखा है। मानसून जाते-जाते अचानक यूटर्न ले लेता है और दोबारा फिर बारिश शुरू हो जाती है। अगर राजधानी (Today Weather Forecast) दिल्ली ही की बात करें तो तीन-चार दिन पहले मानसून की विदाई हो गई थी और बीते कल यानी 26 सितंबर को फिर यूटर्न ले लिया, जिससे दिल्ली में कई जगह हल्की बारिश देखने को (Mausam Update) मिली।
मौसम विभाग के अनुसार आज भी दिल्ली में कई जगह हल्की बारिश हो सकती है। मानसून की वापसी की सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र में देखने को मिल रही है, जहां भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां तक कि ट्रेन और हवाई यात्रा प्रभावित होने के साथ-साथ स्कूल कॉलेज भी बंद करने पड़े। आज भी (Today Weather Update) महाराष्ट्र में कई जगह भारी बारिश के आसार हैं। इसी के साथ मौसम विभाग ने यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश में भी बारिश की संभावना जताई है।
दिल्ली में आज और कल हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली (Delhi-NCR ka mausam) में आज कई जगह हल्की बारिश हो सकती है। इसी के साथ आज का अधिकतम तापमान 33 तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। कल यानी 28 सितंबर को भी (Delhi-NCR weather) मौसम ऐसा ही रह सकता है। 29 सितंबर के बाद आसमान में बादल तो छाए रहेंगे लेकिन बारिश के कोई आसार नहीं है।
पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में मौसम साफ रहेगा
मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ लगते हरियाणा-पंजाब और चंडीगढ़ के लिए भी आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 27 सितंबर 2024 को हरियाणा-पंजाब और चंडीगढ़ में मौसम साफ रहेगा और बारिश के कोई आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने आने वाले कई दिनों तक इन तीनों राज्यों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है।
यूपी-राजस्थान में कई जगह बारिश के आसार
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी (UP ka mausam) किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगह बारिश हो सकती है। बारिश के अनुमान (UP Weather) को देखते हुए विभिन्न इलाकों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और कल 28 सितंबर को भी मौसम ऐसा ही रह सकता है। इसके साथ ही कल पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan ka mausam) में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने (Rajasthan Weather Forecast) येलो अलर्ट भी जारी किया है। 30 सितंबर के बाद मौसम साफ रह सकता है।
मध्य प्रदेश और बिहार में भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश (MP ka mausam) में भी महाराष्ट्र के मौसम का असर बताया है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में भोपाल, ग्वालियर, छिंदवाड़ा और दतिया (MP Weather Update) के साथ-साथ कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं बिहार के कई इलाकों में भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 27 सितंबर को बिहार (Bihar Weather) के भागलपुर, गया, जमुई, छपरा और पटना सहित अनेक इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं। इसको लेकर कहीं येलो तो कहीं ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
पहाड़ी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी
मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों उतराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के लिए भी आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज 27 सितंबर को उत्तराखंड (Uttarakhand Weather) में कई जगह बारिश होने के आसार हैं। इसको लेकर मौमस विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) के मौसम की भविष्यवाणी भी की है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में आज कई जगह भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
मॉनसून के रिटर्न से महाराष्ट्र में टेंशन
मानसून की वापसी ने सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में दिक्कत पैदा कर दी है। भारी बारिश के (Maharashtra ka mausam) कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मुंबई में ट्रेन और हवाई यात्रा बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही स्कूल व कॉलेजों की भी छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज भी (Maharashtra Weather Update) महाराष्ट्र के पालघर और नासिक में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं कुछ इलाकों में थोड़ी राहत भी मिल सकती है।