My job alarm

Weather Update : दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने कर दी भविष्यवाणी

Aaj Ka Mausam : पिछले कई दिनों से दिल्ली, यूपी के साथ-साथ देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए देश के कई राज्यों में आज यानी 10 सितंबर 2024 को कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर मौमस विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। आइये विस्तार से जानते हैं -

 | 
Weather Update : दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने कर दी भविष्यवाणी 

My job alarm (ब्यूरो)। सितंबर का महीना शुरू होते ही मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले (Today Weather Forecast) कुछ दिनों से दिल्ली-NCR के साथ-साथ देश के अन्य कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोगों को कहीं पर उमस भरी गर्मी से राहत मिली है तो कहीं पर बाढ़ जैसे हालात का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने देश के अनेक राज्यों के लिए आज के मौसम का पूर्वानुमान (IMD Barish Alert) जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज फिर दिल्ली-NCR (Delhi Mausam Update) के साथ-साथ देश के कई राज्यों में कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। आइये विस्तार से जानते हैं कि आज देश के सभी राज्यों में मौसम कैसा रहेगा।


दिल्ली-NCR के इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश

दिल्ली-NCR में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं आज मंगलवार (Delhi-NCR Weather) को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं कई इलाकों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कई इलाकों में ठंडी (Delhi ka Mausam) हवाएं चलने से मौसम सुहावना बना रहेगा। इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने पूरे सप्ताह राजधानी में बारिश की संभावना जताई है।


यूपी में भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

पिछले कुछ दिनों से यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल भी (UP Mausam Today) कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यूपी  के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, रायबरेली, अमेठी, हमीरपुर, महोबा और झांसी जिले में झमाझम बारिश हो सकती है। 


हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से बिगड़े हालात


हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। प्रशासन की (Himachal Pradesh Mausam) ओर से बचाव को लेकर कई सड़कों को बंद किया गया है। कई जगह बारिश के कारण बिजली सप्लाई भी बंद हो गई है। मौसम विभाग (Himachal Pradesh weather) के पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। 

जानिये बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम - 

वहीं मौसम विभाग ने बिहार के लिए भी आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग (Bihar Weather Update) के अनुसार आज बिहार के बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, पटना, नालंदा, नवादा, अरवल, गया, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय, जहानाबाद, खगड़िया, भागलपुर, बांका और मुंगेर जिले में रिमझिम बारिश हो सकती है।


राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश - 


मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार मौसम विभाग (Rajasthan Latest Weather Update) ने आज राजस्थान के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में टोंक, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, दौसा, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा और राजसमंद शामिल हैं। इसके अलावा जालोर, सिरोही, बंसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, पाली, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, नागौर, चुरू, झुंझुनू, के साथ-साथ  सीकर और अजमेर, में  हल्की बारिश की संभावना जताई है ।


झारखंड में आज भारी बारिश के साथ वज्रपात के आसार


मौसम विभाग ने झारखंड के लिए आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग (Jharkhand Weather) के अनुसार आज यानी 10 सितंबर को झारखंड में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात (Jharkhand ka Mausam) हो सकता है। इसके साथ ही झारखंड के पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now