UP Weather : यूपी के इन 46 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट
Today Mausam Update : उत्तर भारत के ज्यादातार राज्यों में मानसून की विदाई हो चुकी है और काफी दिनों से मौसम साफ बना हुआ है। एक बार फिर चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। लेकिन यूपी में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। हाल ही में मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है।
My job alarm - (Aaj Ka Mausam) भले ही देश के अधिकांश राज्यों में बारिश का सिलसिला थम चुका है। पिछले कई दिनों से तेज धूप ने तापमान बढ़ा दिया है। ऐसे में एक बार फिर से लोगों को उमस वाली गर्मी का अहसास होने लगा है। लेकिन देश के कई हिस्सों में फिर मौसम करवट लेने वाला है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Today Mausam) समेत उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में मानसून के जाने के बाद दिन और रात का तापमान (Aaj Ka temperature) सामान्य से ज्यादा है। ऐसी स्थिति कम से कम एक हफ्ते तक बनी रहने की उम्मीद है, जिसके बाद तापमान में थोड़ी गिरावट आने की उम्मीद है।
यूपी में झमाझम बारिश -
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने वाली है। IMD के मुताबिक, गोरखपुर, वाराणसी (Varanasi Mausam), सहारनपुर, हापुड़, मुजफ्फरनगर और मेरठ समेत 46 जिलों में बारिश होने की पूरी संभावना है।
देश के कुछ हिस्सों में पड़ रही गर्मी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक एम. महापात्रा ने कहा, 'उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में गर्मी है। दिन में चिलचिलाती धूप निकल रही है तो वहीं रात में ठंड का अहसास भी हो रहा है। हालांकि, एक हफ्ते के बाद तापमान में धीरे धीरे कमी आने लगेगी।
मानसून की विदाई -
मौसम विभाग (Weather Update) के अनुासार, देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून की विदाई हो चुकी है। लेकिन अभी मानसून की पूरी तरह वापसी में समय लगेगा। आधिकारिक तौर पर मानसून (Monsoon Update) का मौसम 30 सितंबर को समाप्त हो गया है। आमतौर पर मानसून 15 अक्टूबर के आसपास देश से वापस चला जाता है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में आसमान में हल्के बादल देखने को मिलेंगे और कहीं कहीं छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है।
यहां होगी बारिश -
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों में गुजरात, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Weather) के शेष हिस्सों और महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों से मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। यानी कुछ दिनों में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी (IMD Latest Mausam Update) ने कहा, 'सोमवार से अगले कुछ दिनों तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।'