UP Weather : यूपी में मानसूनी बारिश पर अब लगेगा ब्रेक, जानिए अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम
UP Weather 26 August : यूपी में मानसूनी बारिश का कहर देखा जा रहा है। बीते दो तीन दिनों से यहां कुछ इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन अब हाल ही में मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर पुर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में मानसूनी बारिश पर अब ब्रेक लगने वाला है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी के मौसम (UP Weather Updates) के बारे में विस्तार से।

MY Job Alarm : (UP Weather) यूपी में मौसम में खूब परिवर्तन देखने को मिल रहा है। अब मौसम विभाग ने यूपी में मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक यूपी में अब मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून(UP Weather 26 August ) का रंग अब फीका पड़ने वाला है और इसके चलते कई जिलों में तापमान में बढ़ौतरी हो सकती है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि आज 26 अगस्त को उत्तर प्रदेश (UP Ka Mausam)के पूर्वी और पश्चिमी संभाग के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ बने रहने के आसार है। हालांकि कुछ जिलों में थोड़े बादल नजर आ सकते हैं और हल्की बारिश (UP Rain alert)के आसार है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में यूपी में धूप का चटक रंग देखने को मिल सकता है।
अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD Weather Updates)का कहना है कि आगामी 24 घंटे में यूपी के अलग-अलग जिलों के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है, जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इस दौरान कुछ जिलों में थोड़े बादल नजर आ सकते हैं और हल्की बारिश की संभावना के आसार भी है। इस दौरान मौसम विभाग (IMD Rain Alert)ने किसी भी जिले में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी नहीं किया है।
धूप छांव का खेल रहेगा जारी
मौसम विभाग का कहना है कि आज 26 अगस्त को यूपी (UP Weather Forecast)के गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, हापुड़, संभल, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, सहारनपुर, शामली, बागपत, मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली में भारी बारिश के आसार है। इस दौरान इन जिलो के आसपास बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी। इस दौराान राजधानी लखनऊ (Lucknow Ka Mausam)में मौसम सुहावना बना रह सकता है। हालांकि इस दौरान उमस भरी गर्मी लोगों को चुभेगी। साथ ही अमेठी, रायबरेली, अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, गोंडा और लखीमपुर खीरी में भी पूरे दिन धूप खिली रहेगी।
2 दिन बाद लेगा यूटर्न लेगा मानसून
वाराणसी के मौसम की बात करें तो वाराणसी (Varanasi Weather Forecast) में आज 26 अगस्त को बादलों की आवाजाही नजर आएगी। इस दौरान धूप छांव का दौर बना रहेगा। इस दौरान तापमान में बढ़ौतरी हो सकती है। इसके साथ ही कानपुर में भी मौसम सामान्य बने रहने के आसार है। जानकार का कहना है कि यूपी में 2 दिन बाद फिर से मानसूनी बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी और 29 अगस्त से बारिश का दौर पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी (UP Ka Mausam Updates)में भी देखने को मिल सकता है।