Tree Farming : चंदन को भूल जाएंगे, इस पेड़ की खेती देगी मोटी कमाई
Ped ki kheti : आजकल पारंपरिक फसलें उगाने के बजाय लोग पेड़ों की खेती करने लगे हैं। खेती का यह तरीका किसानों को मोटी कमाई भी करा रहा है। कई पेड़ ऐसे हैं जिनकी लकड़ी, फल-फूल व पत्तों की कीमत काफी ज्यादा होती है तथा हर वक्त मार्केट में डिमांड रहती है। इस कारण किसानों को अच्छे दाम भी मिल जाते हैं। ऐसी ही एक खेती है ड्रेगन फ्रूट की खेती। इसकी खेती से आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं। आइये जानते हैं इस खेती (Dragun Fruit ki kheti kaise kren) के बारे में।
My job alarm (ब्यूरो)। आधुनिक तरीकों को अपनाते हुए किसान बागवानी व कृषि वानिकी की ओर उन्मुख हैं। आजकल फलों की खेती करके किसान खूब मालामाल हो रहे हैं। ड्रेगन फ्रूट की खेती (Dragun Fruit ki kheti) से भी किसान अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। यह खेती पारंपरिक खेती के बजाय ज्यादा मुनाफेदार साबित हो रही है। यही कारण है कि देशभर में अनेक किसानों का रुझान (Farmer News) इस खेती की ओर बढ़ा है। इस खेती को करने के लिए कुछ खास तौर तरीकों की जरूरत होती है।
ड्रैगन फ्रूट से कई सालों तक होगी कमाई
ड्रैगन फ्रूट की खेती का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि एक बार ड्रेगन फ्रूट (Dragun Fruit se kitni kmayi hoti hai) का पेड़ लगा दिया तो करीब 18 से 20 साल तक यह फल देता रहता है। ड्रैगन फ्रूट (Dragun Fruit ki kheti ka treeka) के पेड़ का आकार छोटा होता है, लेकिन महंगा फ्रूट होने के कारण यह अच्छी कमाई देता है। वैसे तो चंदन, सागवान व शीशम जैसे पेड़ों की खेती भी अनेक किसान करते हैं, हालांकि इन पेड़ों की खेती से भी अच्छी कमाई होती है लेकिन ड्रेगन फ्रूट की खेती भी आपको मालामाल कर सकती है।
हर तीन दिन में मिलती है 400 किलो से अधिक ड्रैगन फ्रूट
ड्रेगन का पेड़ जब फल देने लगता है तो हर तीसरे दिन एक पेड़ कम से कम 4 क्विंटल यानी 400 किलोग्राम तक ड्रैगन फ्रूट प्राप्त होता है। ड्रेगन के पेड़ पोल पर लगाए जाते हैं यानी पोलों पर ड्रेगन फ्रूट की खेती की जाती है। हर पोल पर औसत रूप से चार पेड़ लगाकर अच्छी पैदावार (Dragun Fruit ki kheti) ली जा सकती है। ड्रैगन फ्रूट की देशभर के राज्यों में अच्छी मांग रहती है। यह एक औषधि फल भी है।
इसमें औषधीय गुण भी विद्यमान हैं। इस कारण अच्छे दाम मार्केट में मिल जाते हैं। कई बार तो इनकी मांग इतनी होती है कि मंडियों तक पहुंचने से पहले ही यह खत्म हो जाते हैं या मुंहमांगे दाम भी मिल जाते हैं। आमतौर पर ड्रेगन फ्रूट की कीमत 210 रुपये (Dragun Fruit ki keemat) किलोग्राम तक होती है।