Aaj Ka Mausam : दिल्ली, यूपी सेमत इन राज्यों में होगी बारिश, IMD ने दी चेतावनी
Today Weather Forecast - मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के लिए आज यानी 6 सितंबर शुक्रवार के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के अनुसार राज्यों में जमकर बारिश हुई, वहीं आज वीरवार को भी दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा आज दिल्ली-NCR के साथ-साथ कई राज्यों में बारिश हो सकती है।
My job alarm (ब्यूरो)। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) के साथ-साथ देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। वीरवार को भी दिल्ली-यूपी के अलावा उत्तर भारत के अनेक राज्यों में भारी बारिश देखने को मिली। ज्यादा बारिश के कारण कई राज्यों में तो बाढ़ जैसे हालात बन गए और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग (weather forecast) ने आज भी कई राज्यों के मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार आज शुक्रवार को भी दिल्ली-NCR में बारिश हो सकती है, जिसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के (Aaj Ka Mausam) साथ मौसम विभाग की ओर से गुजरात, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। आइये देश के सभी राज्यों में आज के मौसम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
दिल्ली-एनसीआर में आज फिर होगी बरसात
दिल्ली-एनसीआर (Delhi Today Mausam) में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। यहां वीरवार को भी अच्छी बारिश देखने को मिली। इसी बीच ( Weather Forecast) मौसम विभाग ने आज शुक्रवार के मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आज शुक्रवार को दिल्ली में बादल छाए रहने और कहीं (Latest Weather Update) हल्की तो कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
यूपी में अगले दो दिनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए भी आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के (UP weather Today) अनुसार यूपी के कई जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इन जिलों में बुंदेलखंड क्षेत्र के ललितपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, महराजगंज, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, बरेली और रामपुर शामिल हैं। वहीं सहारनपुर, अमरोहा, (UP weather Forecast) मुरादाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, रामपुर और संभल में भी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा पश्चिमी यूपी के गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, गाजियाबाद, कासगंज, बदायूं और एटा जिले में भी बारिश हो सकती है। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने यूपी में अलर्ट भी जारी किया है।
राजस्थान में आज भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के (Rajasthan Mausam) अनुसार राजस्थान के दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। राजस्थान में अधिकतर जगह आने वाले चार-पांच दिनों तक मॉनसून (Rajasthan weather Forecast) सक्रिय रह सकता है। दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में अगले चार-पांच दिनों तक कहीं भारी व कहीं अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। 10 सितंबर के बाद भारी बारिश में कमी हो सकती है।
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी -
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मध्यप्रदेश में भी बारिश का दौर जारी है। आज शुक्रवार को भी (MP KA Mausam) बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार इस बार मध्यप्रदेश में एक जून से पांच सितंबर तक 904.9 मिलीमीटर (MP weather Forecast) बारिश हुई है, जो वार्षिक मॉनसून की औसत बारिश से 10 प्रतिशत अधिक है। हालांकि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून निर्धारित समय से तीन दिन देरी से 21 जून को पहुंचा था।