My job alarm

Aaj Ka Mausam : यूपी वालों बचके, दो दिन होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी

Aaj Ka Mausam, 31 August 2024 : पिछले एक सप्ताह से दिल्ली-यूपी सहित कई उत्तरी राज्यों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। आज 31 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों को छोड़कर अधिकतर राज्यों में मौसम दिन में सामान्य रहेगा, जबकि शाम को कई जगह बारिश होने की संभावना है। सितंबर माह लगते ही पूरे उत्तर भारत में एक बार फिर झमाझम बारिश होने के आसार हैं। दो दिन बाद यूपी सहित कई राज्यों में  बाढ़ जैसे हालात हो सकते हैं। इसके लिए IMD ने अलर्ट जारी किया है।

 | 
Aaj Ka Mausam : यूपी वालों बचके, दो दिन होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी 

My job alarm (ब्यूरो)। आज 31 अगस्त को यूपी को छोड़कर अन्य राज्यों में (Weather Update Today) सुबह के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। आज दिन में (Aaj kaisa rhega mausam) हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व दिल्ली में मौसम सामान्य रहेगा जबकि शाम को बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश (UP Weather Update) में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। दो दिन बाद पूरा उत्तर भारत मूसलाधार बारिश में भीगता नजर आएगा। फिलहाल यूपी में बारिश (Rain alert in UP)पर ब्रेक लगने की कोई संभावना नहीं है, इसलिए यहां बाढ़ जैसे हालात हो सकते हैं। दो दिन बाद यहां फिर मूसलाधार बारिश होगी।


दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम - 


Delhi-NCR में उमस बढ़ी, शाम को बारिश के आसार31 अगस्त  शनिवार को सुबह के समय दिल्ली में (Delhi Weather Forfecast) तापमान में बढ़ोतरी दिखी। पिछले दिनों लगातार हुई बारिश के बाद आज अचानक निकली तेज धूप से यहां उमस बढ़ गई है। हालांकि शाम तक मौसम (Delhi ka mausam) सुहाना होने के साथ-साथ बूंदाबांदी होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। दिन में यहां मौसम साफ रहेगा। दिल्ली में (Weather Update) अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रहने की संभावना है। 2 सितंबर से दिल्ली में एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

पंजाब हरियाणा में बदलेगा मौसम - 


 
दिल्ली से सटे राज्यों पंजाब-हरियाणा (Haryana Punjab Weather )और चंडीगढ़ में आज मौसम सामान्य रहेगा। अभी दो दिन यानी 31 अगस्त और 1 सितंबर तक बारिश की संभावना कम ही है। हालांकि 2 सितंबर को हरियाणा (Haryana Mausam) में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 2 व 3 सितंबर को पंजाब व चंडीगढ़ में भी तेज बारिश आ सकती है।


पहाड़ी राज्यों में होगी बारिश

पहाड़ी राज्यों हिमाचल (Himachal Weather News), उत्तराखंड व जम्मू-कश्मीर (Jammu Mausam Update) में कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश होगी। यहां पर भी 2 सितंबर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 1 सितंबर को मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इसके बाद यहां एक सप्ताह तक फिर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) में कई दिनों से अंतराल पर हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। 

राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान (Rajasthan Mausam Today) में आज कई जिलों में बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग (IMD) की ओर से करीब 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें, नागौर, बीकानेर, अजमेर, पाली, बारां, बूंदी, जैसलमेर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर, हनुमानगढ़ समेत जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है। प्रदेश के अन्य जिलों में आज मौसम (Barish Alert) साफ रहेगा।  मौसम विभाग के अनुसार बिजली गिरने की संभावना भी है। लोगों को चेतावनी देते हुए मौसम विभाग की ओर से एडवायजरी जारी की गई है तथा सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए कहा गया है। वहीं यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश (MP Weather News) और गुजरात के कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है।

एमपी में छाये रहेंगे बादल

मध्य प्रदेश में आज (MP Weather Update) अधिकतर जिलों में बादल छाए रहेंगे। प्रदेश के मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में मध्यम बारिश का अलर्ट (Rain alert in up) जारी किया गया है। वहीं 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देवास, सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, कटनी और पन्ना में तेज बारिश (aaj ka mausam) हो सकती है। यहां बारिश के बाद तापमान गिरने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। आगामी 24 घंटों में यहां फिर से बारिश हो सकती है।

झारखंड में येलो अलर्ट जारी


झारखंड में पिछले कई दिनों से बारिश (Jharkhand Ka Mausam) का सिलसिला जारी है, हालांकि यहां मध्यम से हल्की बारिश हुई है। 31 अगस्त को झारखंड (Jharkhand Weather Today) के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश में जगह-जगह हल्की बारिश (Jharkhand Rain Alert) और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। शाम के समय बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। 

छत्तीसगढ़ में बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत


करीब एक सप्ताह से छत्तीसगढ़ (Chattisgarh Weather) में तापमान में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। आज के लिए मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव और कांकेर जिले शामिल हैं। इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। सितंबर माह के पहले सप्ताह में यहां लगातार बारिश होने की संभावना है।

 यूपी में बाढ़ का खतरा बढ़ा


यूपी (UP Mausam) में अगस्त माह की शुरुआत से लेकर अंत तक भारी बारिश हुई है। यहां पहले ही बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। अब 31 अगस्त तथा सितंबर माह के पहले सप्ताह में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। ऐसे में यूपी में हालात बिगड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने यहां कई जिलों में सुरक्षा के एहतियात बरतने के लिए एडवायजरी जारी की है।

बिहार में गरज-चमक के साथ होगी बारिश


मौसम विभाग ने बिहार (Bihar Weather Today) के 18 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवांए व आंधी चलने की संभावना है। गरज चमक के साथ कई जिलों में बारिश होगी। कहीं-कहीं वज्रपात से नुकसान होने की भी संभावना है। बिहार (Bihar Latest mausam Update) के किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरनगर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, बांका और जमुई शामिल हैं।


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now