Aaj Ka Mausam : आज इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश, IMD ने दी चेतावनी
Today Weather Forecast - मौसम विभाग ने आज 5 सितंबर 2024 के मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार कल बुधवार को जहां दिल्ली-NCR के साथ-साथ कई (Today Weather Update) राज्यों में जमकर बारिश हुई, वहीं आज वीरवार को भी दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा के साथ-साथ अन्य कई राज्यों में बारिश के आसार हैं। आइये देश के सभी राज्यों के मौसम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
My job alarm (ब्यूरो)। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-NCR के साथ-साथ कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। कई राज्यों में तो मानसून जाते-जाते (Mausam Update) आफत बनकर बरस रहा है। बुधवार को दिल्ली के साथ-साथ कई राज्यों में अच्छी बारिश देखने को मिली (weather forecast) और बारिश के बाद मौसम भी सुहाना हो गया।
इसी बीच मौसम विभाग ने देश के अनेक राज्यों के लिए आज के मौसम का पूर्वानुमान भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुमान के (weather Update) अनुसार आज दिल्ली-NCR के साथ-साथ देश के अन्य कई राज्यों में बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है। आइये देश के सभी राज्यों में आज के मौसम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
दिल्ली में आज भी येलो अलर्ट जारी
राजधानी दिल्ली में बुधवार को अच्छी बरसात हुई, जिसके बाद तापमान में कमी आने से लोगों को गर्मी से राहत मिल पाई। मौसम विभाग ने आज भी (Delhi Weather News) दिल्ली में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज दिल्ली में बादल (Delhi Weather Update) छाये रहेंगे और कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने (Weather Forecast) दिल्ली में आज बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। इसके साथ ही दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
हरियाणा में आज फिर बारिश के आसार
बुधवार को हरियाणा के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली। बारिश (Haryana weather) से शहरों में लोगों को जहां मुश्किलों का सामना करना पड़ा, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के लिए बारिश फायदेमंद रही। मौसम विभाग ने हरियाणा में आज के मौसम का पूर्वानुमान भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार (Haryana Mausam) आज वीरवार को हरियाणा के कई जिलों में बारिश हो सकती है। इसको लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
यूपी में आज भी मानसून मेहरबान रहेगा
दिल्ली के साथ-साथ यूपी में भी बुधवार को कई जगह बारिश देखने को मिली। वहीं मौसम (UP weather Update) विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए आज के मौसम का पूर्वानुमान भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो (weather Forecast) सकती है। मौसम विभाग ने यूपी में आज बारिश की आशंका को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है।
राजस्थान में 4-5 दिन सक्रिय रहेगा मानसून
कल बुधवार को राजस्थान में कई जगह जबरदस्त बरसात देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ (Rajasthan weather ) सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी राजस्थान में कई जगह लगातार 4-5 दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा और भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों के (Rajasthan weather Forecast) मुताबिक, मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर चक्रवाती परिसंचरण में बदल गया, जो अब राजस्थान के ऊपर है, जिससे आज बारिश के आसार हैं।
मध्य प्रदेश में आज फिर जमकर बरसेंगे बदरा
मध्य प्रदेश में कल बुधवार को जहां कई जगह अच्छी बरसात देखी गई, वहीं आज वीरवार (MP weather) को भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवाती (weather Update) परिसंचरण की वजह से आज मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
बिहार में भी आज बारिश के आसार
बुधवार को बिहार में कुछ जगह बरसात देखने को मिली। हालांकि अधिकांश क्षेत्र में (Bihar Mausam) मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग ने बिहार के लिए भी आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के (Bihar weather Forecast) अनुसार आज वीरवार को बिहार के अनेक जिलों में बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है।
तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने उत्तर पूर्वी भारत के साथ-साथ अन्य राज्यों के लिए भी मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इसी के तहत मौसम विभाग ने आज वीरवार को (Today Mausam) तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है और इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार चलता आ रहा है।
इन राज्यों में भी आज बारिश के आसार
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों का पूर्वानुमान जारी करते हुए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में भी बारिश (Chances of heavy rain) के आसार हैं। वहीं जम्मू कश्मीर, लद्दाख, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश हो सकती है।