Success Story: स्ट्रॉबेरी की खेती से लखपति बना किसान, 6 महीने में 5 लाख रुपये तक का मुनाफा
My job alarm - Farmer Success Story: हम आपको फरीदकोट के एक किसान की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं। दरअसल, फरीदकोट के एक छोटे से गांव के किसान ने दो साल पहले ये खेती शुरू की थी। इसी काम में (Farming Success Story) उन्होनें अपनी पत्नी को भी शामिल किया। आपको जानकर हैरानी होगी की इस किसान ने अपनी मेहनत के बलबुते पर सिर्फ 6 महीने में 5 लाख तक का मुनाफा कमा लिया। आप इस बात से वाकिफ हैं कि पंजाब हरियाणा में अधिकतर किसान धान और गेंहु की ही खेती करते हैं। लेकिन पिछले कईं सालों से फार्मिंग (New Farming Ideas) में पढे-लिखे किसान भी रूचि लेने लगे हैं जिसके चलते वह नए-नए आइडिया से अपनी फार्मिंग स्कील को आगे लाते हैं और (Farming Business) लाखों की कमाई कर जाते हैं। इसी के चलते हम आपको इस किसान की संघर्ष भरी जर्नी के बारे में बताने जा रहे हैं। फरीदकोट के एक छोटे से गांव मानीसिंहवाला के रहने वाले प्रदीप सिंह और उनकी पत्नी इन्हीं किसानों में से एक हैं. जिन्होनें पुराने रीति रिवाजों वाली खेती को छोडकर नए सिरे से शुरूआत की और सिर्फ 6 महीने में लाखों रूपये कमा लिए।
ऐसे शुरू की स्ट्रॉबेरी की खेती -
जब इस किसान से सर्वे किया गया तो इस किसान ने बताया कि स्ट्रॉबेरी की फसल (strawberry cultivation Tips) का आइडिया आने के बाद किसान ने उस जगह की जानकारी ली जहां पर इसकी फसल ज्यादा लगाई जाती है इसी के चलते महाराष्ट्र के पुणे शहर से स्ट्रॉबेरी की अच्छी फसल वाले पौधे खरीद कर लाए. फिर खेत के थोडे से हिस्से में यह फसल उगाई गई (strawberry Farming Idea) और इसके बेहद अच्छे परिणाम मिले। इसके बाद हमने स्ट्रॉबेरी की खेती करने की ठान ली. किसान ने बताया कि इस काम को आगे बढाने में मेरी पत्नी का भी बहुत बड़ा योगदान है.
खर्च निकाल कर हो जाता है 5 लाख रुपये का मुनाफा -
किसान प्रदीप सिंह आगे कहते हैं कि स्ट्रॉबेरी की पैकिंग इनकी पत्नी करती थी और इसके बाद इनके द्वारा मंडी में ले जाई जाती थी। वहां सारा माल बिक जाता है जिसका कुल खर्च निकालकर हिसाब लगाने से उन्हें 5 लाख का मुनाफा होता है. यह दूसरे फसलों से कहीं ज्यादा है. साथ ही हमने खेत में स्ट्रॉबेरी के साथ मिर्च और प्याज भी लगा रखी है.
दूसरे किसानों के लिए ये सलाह -
किसान प्रदीप सिंह ने दूसरे किसानों को भी यह सलाह दी हैं कि पारंपरिक खेती को छोड़कर मुनाफे की फसलों की खेती की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए जिससे कि वह लाखों में मुनाफा कमा सकते हैं। इस आइडिया से हमें सबसे बडा लाभ यह होगा कि जो किसानों के बच्चे विदेशों में जाने का सपना छोडकर खेती से लाखों रूपये कमा सकते हैं। किसान की पत्नी कुलविंदर कौर ने बताया कि मेरे पति ने मेरे साथ इस स्ट्रॉबेरी की खेती की शुरुआत की। उन्होंने जब खेत में मुझे अपना हाथ बटाने के बारे में पुछा तो उन्होनें दिनरात अपने पति के साथ मिलकर उनका हर काम में हाथ बटाया और लाखों की कमाई में अपना पुरा योगदान दिया । उन्होनें कहा कि मैं भी किसान की बेटी हूं बचपन से ही खेतों में ही रही हूं। मुझे खेतों में काम करने में कोई दिक्कत नहीं है। फिलहाल स्ट्रॉबेरी की खेती के जरिए गांव की अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे रखा है।