Rajasthan Weather Today : राजस्थान में आज तूफानी बारिश का कहर, मौसम विभाग ने दी जानकारी
Rajasthan Mausam Today - पिछले कुछ दिन से राजस्थान में कई जिलों में मानसून सक्रिय है। मौसम विभाग ने आज राजस्थान में तेज आंधी व तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इसके लिए लोगों को घरों में रहने की ही हिदायतें दी हैं। आज पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan Weather) में गरज-चमक के साथ बारिश होने की आशंका है। आइये जानते हैं पूरे प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम।
My job alarm (ब्यूरो)। सितंबर माह की शुरुआत से ही राजस्थान में बारिश (Rajasthan Ka Mausam) का सिलसिला एक बार फिर शुरू होने वाला है। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून की सक्रियता कुछ ही जिलों में बनी रहेगी। खासकर पूर्वी राजस्थान के 8 जिलों में तगड़ी बारिश (Latest Mausam Update) हो सकती है। इसके साथ ही आज पश्चिमी राजस्थान के कुछेक इलाकों में बारिश हो सकती है। इससे प्रदेश के औसत तापमान में गिरावट आएगी।
तेज आंधी के साथ बारिश आने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में राजस्थान (Rajasthan Weather News) के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम के दबाव तंत्र के प्रभाव से आज कोटा और उदयपुर के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा जयपुर, जोधपुर और अजमेर एरिया के कुछ भागों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की ओर से इस बारे में अलर्ट भी जारी किया गया है। तेज आंधी और तेज गति से हवाएं चलने की भी संभावना है। आज पूर्वी राजस्थान (aaj kaisa rhega mausam) के बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, राजसमंद और उदयपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान के इन इलाकों में होगी भारी बारिश -
आईएमडी के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में बारिश (Rain Alert in Rajasthan) होने के आसार हैं। आगामी 5 और 6 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। शनिवार को भी राज्य के कई भागों में हल्की से मध्यम बारिश (Rajasthan me barish kb hogi) हुई। पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों के साथ-साथ पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज हल्के बादल छाए रहने की संभावना है।
बारिश के कारण मौसम में घुली ठंडक
पिछले दिनों से राजस्थान में लगातार हो रही बारिश (Aaj ka Mausam) के कारण प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अधिकतम तापमान अभी 38 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है। शनिवार को प्रदेश में बीकानेर और धौलपुर सर्वाधिक गर्म शहर रहे। यहां तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश के कारण अभी भी कई जगह जलभराव (September Mausam Update) बना हुआ है। कई बांधों से अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही है। बीसलपुर बांध का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश में कई जगह मुख्य रास्ते भी पूरी तरह से नहीं खुले हैं।