Rajasthan Mausam : राजस्थान वालों सावधान, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Rajasthan Weather Update : देश से मानसून की विदाई धीरे-धीरे हो रही है, लेकिन अभी भी कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अगर बात करें राजस्थान के मौसम की तो वैसे तो राजस्थान में मानसून की पूरी तरह विदाई हो गई है, लेकिन, बारिश का प्रभाव अभी भी खत्म नहीं हुआ है। इस समय में रात के वक्त हल्की ठंडक भी बढ़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में राजस्थान के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। आइए जानते हैं इस खबर के माध्यम से आपके राज्य में मौसम का हाल।
My job alarm - (Rajasthan Ka Mausam) मौसम विभाग भी इस बार मानसून की चाल देखकर हैरान है। इस त्योहारी सीजन में बारिश का खलल रंग में भंग कर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी बिहार-झारखंड समेत कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है। विभाग के मुताबिक अभी भी इन (Rajasthan today Mausam) राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं राजस्थान में भी आईएमडी (IMD) ने कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। राज्य के कई जिलों में बादलों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। यहां कभी बारिश हो सकती है।
IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट -
वैसे तो राजस्थान में बीते तीन दिनों में कहीं बारिश नहीं हुई है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार कल से यानि की मंगलवार को और बुधवार को पूर्वी राजस्थान के इलाकों में हल्की बारिश का अलर्ट (rain alert in rajasthan) जारी किया है। IMD के अनुसार आने वाले दो दिनों में पूर्व राजस्थान में बारिश होने का आशंका जताई गई है। इस समय फसल कटाई में लगे किसानों को उनकी फसल बारिश में भीग जाने का डर भी सता रहा है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक कल मंगलवार यानी 8 अक्टूबर को गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के कई इलाकों में बारिश (Rajasthan Weather tomorrow) होने की संभावना जताई है। वहीं, बुधवार को यानी 9 अक्टूबर को 9 जिलों में बारिश होने की संभावना है, इन 9 इलाकों में जयपुर, चूरू, अलवर, दौसा, गंगानगर, भरतपुर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं और सीकर शामिल है। अभी इन जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। आज 7 अक्टूबर को दिनभर मौसम (aaj ka mausam) साफ रहने की संभावना है।
आने वाले दो दिन का मौसम का हाल
पिछले कुछ दिनों में बारिश की हुई आवाजाही ने तेज धूप का असर (Rajasthan Weather today) बिल्कुल खत्म कर दिया है। बता दें कि बीते हफ्ते राज्य के कुछ जिलों का अधिकतम तापमान 41 डिग्री के ऊपर पहुंच गया था। अगर बीते रविवार की बात करें तो रविवार को अधिकतम तापमान धौलपुर में 38.5 डिग्री दर्ज किया गया। ऐसे में मौसम विभाग (weather forecast) के मुताबिक, आने वाले दो दिन में पारा और कम होने की संभावना है।