Rajasthan Mausam : राजस्थान में अभी और कहर बरपाएगा मानसून, मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट
Today Mausam Update - भले ही मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। लेकिन देशभर के राज्यों में कहीं कहीं हल्की और भारी बारिश का दौर अभी भी जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने राजस्थान में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
My job alarm (ब्यूरो)। राजस्थान में मॉनसनू (Rajasthan Monsoon update) का दौर जारी है लेकिन इसकी गति धीमी पड़ गई है। लेकिन मानसून जाने से पहले यह पूर्वी जिलों में एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। मौसम विभाग ने राजस्थान के मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट (weather Update) जारी किया है कि सितंबर के आखिरी सप्ताह में मानसून फिर से एक्टिव होगा और पूर्वी जिलों में हल्की व मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। मौसम की भविष्यवाणी की बात करें, तो जयपुर (Jaipur Mausam) में शनिवार को तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है, जबकि जोधपुर में रविवार तक मौसम साफ बने रहने की संभावना है। उदयपुर में शनिवार को आंधी के साथ बारिश होने की आशंका है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल -
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान (Rajasthan ka Mausam) में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिला है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बादलों ने ढेरा डाल दिया है ऐसे में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, जबकि पश्चिम दिशा में इसके कमजोर होकर डिप्रेशन में बदलने की संभावना है। इसके प्रभाव से 19 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा, राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हुई है।
आज का तापमान -
राजस्थान में बादलों की आवाजाही जारी है। कई हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई है जिसके चलते मौसम कूल कूल बना हुआ है तापमान (Rajasthan Temperature) में भी गिरावट आई है। राजस्थान में आज के तापमान की बात करें तो 23°C से 30°C के बीच है, और आर्द्रता 61 प्रतिशत से 88 प्रतिशत के बीच है। हवा की गति 2 से 6 किमी/घंटा के बीच है, और बारिश की संभावना 0% से 71 प्रतिशत के बीच है।
कब बंद होगा बारिश का सिलसिला?
राजस्थान में मानसून (Monsoon Update) की विदाई की तैयारी शुरू हो गई है। मौसम केंद्र के अनुसार, सितंबर के आखिरी सप्ताह में पूर्वी राजस्थान में मानसूनी सिस्टम फिर से सक्रिय होगा, जिससे कुछ जिलों में बारिश होगी। इसके बाद, पूर्वी राजस्थान से मानसून अक्टूबर में विदाई होगी।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले 24 घंटों में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और कोटा संभाग के कुछ भागों में गरज चमक के साथ हल्की और मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इसके बाद राज्य में बारिश के सिलसिले में कमी आएगी और पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Today Mausam) में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ झमाझम बारिश होगी। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 21 सितंबर से मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं, राज्य के अधिकांश जिलों में मानसून की विदाई सितंबर के आखिरी सप्ताह में हो जाएगी।