Kmayi wali kheti : इस खेती से हो जाएंगे मालामाल, 1 महीने से पहले ही फसल होगी तैयार

My job alarm - (methi cultivation) अगर आप भी एक किसान है और किसी ऐसी फसल की खेती की तलाश में हैं जिससे आप कम समय में बेहतर मुनाफा कमा सकें तो ऐसे में मेथी की खेती आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। अब इन दिनों किसानों ने सीजनल सब्जियों की खेती की तरफ तेजी से रुख किया है। मेथी भी कुछ इसी तरह की फसल है, जो बेहद कम वक्त में किसान को मोटा मुनाफा (methi ki kheti kaise kre) दे जाती है। ये एक ऐसी सब्जी है जिसका सेवन सर्दियों के मौसम में ज्यादा किया जाता है। अब कई किसान सीजनल खेती करके मोटी कमाई कर रहे हैं।
मात्र इतनी आएगी लागत-
मेथी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इस वजह से इसकी डिमांड (methi ki market me demand)भी मार्केट में बरकरार है। अगर आप मेथी की फसल से बढ़िया पैदावार हासिल कर मोटी कमाई करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि 1 एकड़ में मेथी उगाने का खर्चा करीब 10 से 12 हजार रुपये आता है लेकिन इतनी सी लागत से आप कम समय में 80 हजार से 3 लाख रुपये (methi production tips )तक की आमदनी कमा सकते हैं।
कम समय में मिलेगा ज्यादा मुनाफा-
मेथी की इसलिए भी फायदेमंद है, क्योंकि एक तो यह फसल कम समय में तैयार हो जाती है, इस फसल के लिए लागत भी कम आती है और यह कम समय में अधिक (methi Faming Tips) मुनाफा देती है। अगर आप भी इसकी खेती करना चाहते हैं तो बता दें कि मेथी की फसल लगाने के 22 दिन बाद कटाई (kitne din me hoti hai methi ki katai)शुरू हो जाती है। किसान सीजन के हिसाब से इसकी वैरायटी के बीज लाकर खेती करते हैं।
मार्केट में मेथी की डिमांड-
वैसे तो इसकी डिमांड मार्केट में बरकरार रहती है, लेकिन अगर मंडी में मेथी के दाम सही मिलते हैं, तो यह कम से कम 8 से 30 रुपये प्रति पेंडी बिकती है। वर्तमान में तो मंडी में मेथी की कीमत 10 से 12 रुपये प्रति (profitable methi cultivation) पेंडी है और 1 एकड़ से 9 से 10 हज़ार पेंडी मेथी का उत्पादन होता है। यानी की एक एकड़ में मेथी की खेती से आप बंपर कमाई कर सकते हैं। किसानों का कहना है कि अगर आप भी कम लागत (methi ki kheti me kamai) में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं,तो ये खेती आपके लिए मुनाफेदार हो सकती है।