IMD Rain Aert : दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट, जानें यूपी- बिहार सेमत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
Today Weather Forecast 11 September 2024 - इस बार सितंबर माह की शुरुआत में ही मानसून ने यूटर्न ले लिया था। पिछले कई दिनों से देश के अधिकतर राज्यों में बारिश का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज बुधवार 11 सितंबर 2024 के मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली-यूपी के साथ-साथ देश के कई राज्यों में बारिश के आसार हैं। आइये विस्तार से जानते हैं कि देश के सभी राज्यों में आज मौसम कैसा रहेगा।
My Job alarm (ब्यूरो)। इस बार देश में विदाई के समय मानसून जोर पकड़ रहा है। पिछले कई दिनों से देश के अधिकतर राज्यों में लगातार बारिश का सिलसिला (Today Weather Forecast) जारी है। दिल्ली-एनसीआर में तो सितंबर माह की शुरुआत से ही लगातार बारिश हो रही है। फिलहाल भी पूरे देश में मानसून सक्रिय है।
इसी बीच मौसम विभाग ने आज यानी 11 सितंबर के मौसम का (Today Weather Update) पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज बुधवार को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इसी के साथ मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में बहुत भारी बारिश हो सकती है।
दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से रोजाना झमाझम बारिश हो रही है। जिसके कारण अधिकतम (Delhi-NCR weather) तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार आज बुधवार को दिल्ली-NCR में काले बादल छाए रहेंगे और कई जगह बारिश हो (Delhi-NCR ka Mausam) सकती है। वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहेगा।
यूपी-बिहार में भी बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। इसी बीच मौसम विभाग ने (IMD) यूपी के लिए आज बुधवार 11 सितंबर 2024 के मौसम का पूर्वानुमान (UP ka mausam) जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के करीब 38 जिलों में बारिश हो सकती है। बारिश के साथ ही आज बादल गरजने और बिजली गिरने की भी आशंका है। यूपी के कुछ जिलों में जहां भारी बारिश होगी तो कुछ जिलों में हल्की बारिश होगी। इसके साथ ही आज और कल तेज आंधी आने की भी संभावना है। वहीं, बिहार के (Bihar Mausam Today) भी अधिकतर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
राजस्थान में अगले चार-पांच दिनों तक भारी बारिश
राजस्थान में बारिश ने कहर मचा रखा है और आने वाले दिनों में भी राहत मिलने के आसार (Rajasthan weather) कम हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में अगले चार-पांच दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में बने दबाव की वजह से भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर में भारी (Rajasthan Latest Mausam Update) बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 11 सितंबर से कोटा, भरतपुर, उदयपुर और जयपुर में बहुत भारी बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी11 सितंबर को महाराष्ट्र (Maharashtra weather), कोंकण और गोवा में बारिश होगी, वहीं आज ही केरल में भी भारी बारिश (heavy rain in kerala) होने के आसार हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में अगले सात दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
आज इन राज्यों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होगी
वहीं स्काईमेट के अनुमान के अनुसार, आज यानी 11 सितंबर को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश (MP Weather Update), छत्तीसगढ़, विदर्भ, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, राजस्थान, गुजरात में कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, ओडिशा, दिल्ली, हरियाणा (Haryana weather), तेलंगाना, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब (Punjab weather) और लद्दाख में भी बारिश होने के आसार हैं।