IMD Mausam Update : दिल्ली में बदला मौसम, आज इन राज्यों में झमाझम होगी बारिश
Today Weather Forecast - पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने के कारण दिल्ली-NCR के लोगों को एक बार फिर उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी दिल्ली-NCR व साथ लगते कुछ राज्यों में मौसम साफ रहेगा और बारिश के कोई आसार नहीं हैं। वहीं मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में आज बारिश की संभावना भी जताई है।
My job alarm (ब्यूरो)। इस बार देश के अनेक राज्यों में विदाई के समय में मानसून की सक्रियता ज्यादा देखने को मिली है। सितंबर माह की शुरुआत से ही कई राज्यों में लगातार (Today Weather Forecast) बारिश का सिलसिला चलता रहा। मगर दिल्ली-NCR व साथ लगते कुछ राज्यों में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश पर ब्रेक लग चुका है। इसी बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के लिए आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार (Mausam Ki Khabar) आज भी दिल्ली-NCR और साथ लगते कुछ राज्यों में आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिस वजह (Today Weather Update) से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। आइये विस्तार से जानते हैं कि आज किन-किन राज्यों में बारिश हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में कल से बदलेगा मौसम
इस बार दिल्ली-NCR में सितंबर माह की शुरुआत से बारिश का दौर शुरू हो गया था, जिस कारण मौसम भी सुहावना बना रहा। मगर पिछले तीन-चार दिनों से बारिश पर ब्रेक लग गए। मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR (Delhi-NCR ka mausam) के लिए आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-NCR में आज आसमान साफ रहेगा और धूप (Delhi-NCR weather) खिली रहेगी। तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण लोगों को गर्मी परेशान कर सकती है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 25 सितंबर से मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा और 27 सितंबर तक बारिश हो सकती है।
यूपी के कई जिलों में आज बारिश के आसार
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग (UP ka mausam) के अनुसार आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। इन जिलों में श्रावास्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, अजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर और संत रविदास नगर शामिल हैं। इन जिलों में (Today UP Weather Update) तेज हवा चलने और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट भी जारी किया है।
बिहार में अनेक जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बिहार के लिए भी आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया (Bihar ka mausam) है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो सकता है और कई जगह बारिश होने से लोगों को उमस (Today Bihar Weather Update) भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने पटना समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में मॉनसून ले सकता है यू-टर्न
मौसम विभाग ने राजस्थान के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि राजस्थान (Rajasthan ka mausam) में एक बार फिर मानसून की वापसी हो सकती है। इसके साथ ही गुजरात के कुछ जिलों में भी ऐसी ही संभावना बन रही है। मौसम विभाग के अनुसार (Today Rajasthan Weather Forecast) आज राजस्थान में आसमान साफ रहेगा, लेकिन कल 25 सितंबर के बाद पूर्वी राजस्थान में कुछ जगह हल्की बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश के इन जिलों में हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में भी आज कई जगह बारिश की संभावना जताई है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने (MP ka mausam) भोपाल के साथ-साथ कई जगह येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज भोपाल, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, बुरहानपुर, खरगोन, हरदा, (Today MP Weather Update) बैतूल, होशंगाबाद, सिवनी, बालाघाट, मंडल, अनूपपुर, डिंडोरी और शहडोल में वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
झारखंड में भी फिर सक्रिय हो गया मानसून
मौसम विभाग ने झारखंड में भी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में (Jharkhand ka mausam) मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और यहां पर झमाझम बारिश हो सकती है। मानसून की सक्रियता को देखते हुए मौसम विभाग ने रांची, पश्चिम सिंहभूमि, खूंटी, सरायकेला, पूर्वी सिंहभूमि, धनबाद, बोकारो और रामगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और बाकी जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं।
कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कर्नाटक के लिए आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के (Karnataka ka mausam) अनुसार आज कर्नाटक के उत्तर कन्नड़, उडुपी, दक्षिण कन्नड़ में बहुत ही भारी बारिश हो सकती है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बेलगम, शिमोगा, चिकमंगलूर, बेंगलुरु ग्रामीण, कोप्पल, रायपुर, यादगीर, गुलबर्गा और बीदर जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज इन राज्यों में भी बारिश के आसार
इसके अलावा मौसम विभाग ने देश के अन्य कई राज्यों के लिए भी आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में दक्षिण मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व गुजरात (Gujarat Weather) , मध्य महाराष्ट्र (Maharashtra Weather), कोंकणी और गोवा, तटीय कर्नाटक और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गंगीय पश्चिम बंगाल में भी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा मौसम विभाग का अनुमान है कि आज मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश हो सकती है।