Delhi Weather : दिल्ली में अगले सप्ताह कैसा रहेगा मौसम, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट
Today Mausam Update : दिल्ली में इस समय बारिश आफत बनी हुई है। कई जगह बारिश का पानी जमा होने से मुख्य मार्ग भी रुक गए हैं। लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में बारिश होने का यह सिलसिला अगले सप्ताह भी जारी रहेगा। मौसम विभाग (IMD)ने अगले वीक में दिल्ली में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है।
My job alarm (ब्यूरो)। इस समय दिल्ली में बारिश (Delhi Weather Tomorrow) का नाम नहीं ले रही है। हर रोज रुक-रुककर हो रही बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। अगर यही हालात रहे लोगों का बाहरी क्षेत्रों से आवागमन रुक जाएगा। हालांकि रास्ते खोलने के लिए प्रशासन प्रयासरत है, फिलहाल जनजीवन बाधित है। आने वाले सप्ताह में दिल्ली में फिर भारी बारिश होगी। 1 सितंबर से मूसलाधार बारिश (Rain Alert In Delhi) की संभावना जताई गई है।
15 सितंबर तक रहेगा बारिश का सिलसिला जारी
अभी दो दिन तक दिल्ली में आज और कल (Delhi Mausam) छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है। यहां मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। देश की राजधानी शहर में कल छिटपुट बारिश दर्ज की गई। अगले 48 घंटों के दौरान भी इसी तरह की गतिविधि(बारिश) की संभावना है। इसके बाद एक बार फिर मूसलाधार बारिश (Delhi Weather Latest update) होने का अनुमान है। इसके बाद बारिश कम हो जाएगी। 15 सितंबर के बाद मानसून के लौटने की संभावनाएं हैं।
मानसूनी ट्रफ के कारण हो रही लगातार बारिश
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश का मुख्य कारण मानसूनी ट्रफ है। इसका प्रभाव दिल्ली एनसीआर सहित साथ लगते राज्यों में भी बना हुआ है। खासकर यूपी व हरियाणा-पंजाब (haryana punjab weather) में इसका पूरा असर है। गुजरात (Gujrat ka mausam)के ऊपर बने गहरे दबाव ने मानसून ट्रफ के पश्चिमी हिस्से को उसकी सामान्य स्थिति से बहुत दूर दक्षिण की ओर खींच लिया है।
राजस्थान व एमपी ऐसा रहेगा मौसम
मानसूनी ट्रफ से बनी नम वायुराशि और हवा की धारा अगले दो दिनों के लिए मौसम की गतिविधि के लिए अनुकूल बनी रहेगी। हालांकि राजस्थान (Rajasthan Weather news) के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार 30 अगस्त तक गहरा दबाव क्षेत्र के उत्तर-पूर्वी अरब सागर की ओर बढ़ने की संभावना है। 30 अगस्त से 1 सितंबर के बीच मध्य प्रदेश (MP Ka Mausam) के कई इलाकों में बारिश होगी।
बंगाली की खाड़ी पर बन रहा निम्न दबाव का क्षेत्र
फिलहाल बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। मौसम का यह सिस्टम अगले दो दिन 30 और 31 अगस्त को समुद्र के ऊपर बना रहेगा। इससे दिल्ली (Delhi ka Mausam) सहित पूर्वी राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है। पहाड़ी क्षेत्रों की बात करें तो यहां पूरे सितंबर माह में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इनमें हिमाचल और उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश होगी।
मानसूनी बारिश के बाद तेजी से गिरेगा पारा
मानसून ट्रफ (Monsoon Update) रेखा के दिल्ली (Delhi Weather News)के आसपास के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव करन से मानसूनी बारिश की तीव्रता, आवृत्ति और अवधि बढ़ेगी। सितंबर का पहला सप्ताह दिल्ली के लिए मूसलाधार बारिश के साथ शुरू होगा। मौसम में इस बदलाव से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। 15 सितंबर के बाद तापमान तेज गति से गिरने की संभावना है।