Delhi Mausam : दिल्ली- NCR समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी
Today Weather Forecast 13 September 2024 - पिछले कई दिनों से दिल्ली-NCR के साथ-साथ कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। वीरवार को भी दिल्ली के इंडिया गेट, जनपथ रोड, आरके पुरम, कालिंदीकुंज, गाजीपुर, इंदिरापुरम, लक्ष्मी नगर, द्वारका, कनॉट प्लेस, नोएडा में झमाझम बारिश हुई। आज फिर मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के साथ-साथ कई राज्यों में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है।
My job alarm (ब्यूरो)। सितंबर माह की शुरुआत में ही पूरे देश में मानसून सक्रिय हो गया था। तब से लेकर आज तक देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला (Today Weather Forecast) जारी है। इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने देश के अनेक राज्यों के लिए आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली-NCR के साथ-साथ यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश और (Today Weather Update)उत्तराखंड में भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में भी कई जगह बारिश हो सकती है। आइये विस्तार से जानते हैं देश के सभी राज्यों में आज मौसम कैसा रहेगा।
दिल्ली में आज भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी है। दिल्ली में हर रोज कभी हल्की तो कभी भारी (Delhi-NCR ka mausam) बरसात देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर में बारिश (Delhi weather) होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने कुछ इलाकों के लिए भारी बारिश को लेकर ‘ऑरेंज’ अलर्ट भी जारी किया है।
हरियाणा में आज कई जगह हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने आज देश के अनेक राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। इन राज्यों में हरियाणा (Haryana ka mausam) भी शामिल है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में 15 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इस दौरान प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। फिलहाल हो रही (Haryana weather) बारिश से धान उत्पादक किसानों के चेहरों पर जहां रौनक देखने को मिल रही है, वहीं कपास उत्पादक किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं।
यूपी में भी आज जमकर बरसेंगे बदरा
उत्तर प्रदेश में वीरवार को कई जगह कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश देखी गई। बारिश होने के कारण (UP ka Mausam) तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई और मौसम में ठंडक का अहसास होने लगा। अब मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश (UP weather) में आज नोएडा, गाजियाबाद व अन्य कई जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के आसार
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुमान (Uttarakhand ka mausam) के अनुसार उत्तराखंड में आज कुछ जगह भारी से भी ज्यादा भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। इसके साथ ही कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में कल 14 सितंबर को भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश में कई जगह बारिश के आसार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश में भी आज कई जगह बारिश के आसार हैं। वीरवार को भी (MP ka mausam) मध्य प्रदेश के अनेक जिलों में बारिश दर्ज की गई। बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा। मौसम विभाग (MP weather) के अनुमान के मुताबिक आज मध्य प्रदेश के दतिया शहर में जहां भारी बारिश होगी, वहीं ग्वालियर में भी आफत की बरसात हो सकती है।
छत्तीसगढ़ में आज जोरदार बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज छत्तीसगढ़ में कई जगह भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर अलर्ट (Chhattisgarh ka mausam) भी जारी किया गया है। भारी बारिश के कारण प्रदेश में कई जगह बाढ़ जैसे हालात भी बन सकते हैं। इसको लेकर प्रशासन भी सतर्क हो गया है। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में (Chhattisgarh weather) बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिले इस बार मानसूनी बारिश से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।
राजस्थान में कई जगह जमकर होगी बरसात
अन्य राज्यों की तरह मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए भी आज के मौसम (IMD) का पूर्वानुमान (Rajasthan ka mausam) जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आज भी कई जगह भारी बारिश हो सकती है। वहीं कुछ जगह भारी से भी अधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मूसलाधार बारिश का ये सिलसिला अगले 24 घंटे तक (Rajasthan weather) जारी रह सकता है। हालांकि कल के बाद भारी बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी होने की संभावना है।
इन दिनों में वापस लौट सकता है मानसून
मौसम विभाग के अनुसार 19 सितंबर के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून (south-west monsoon) के देश से लौटने की शुरुआत हो सकती है। वैसे आमतौर पर17 सितंबर के आसपास मानसून धीमा पड़ना शुरू हो जाता है और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से वापस चला जाता है। इस बार मौसम विभाग (IMD Weather Update) के अनुसार 19-25 सितंबर के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून वापस लौट सकता है।