Delhi-UP वालों सावधान, दो दिन तक होगी मूसलाधार बारिश, IMD का अलर्ट
Aaj Ka Mausam - पिछले कई दिनों से यूपी और दिल्ली-एनसीआर में जमकर बादल बरस रहे हैं। उत्तर प्रदेश के तो कई इलाकों में जलभराव से कई मार्ग रुक गए हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में तो बारिश आफत बनी हुई है। आज फिर कई राज्यों में भारी बारिश (Weather Today) होने की संभावना है।
My job alarm (ब्यूरो)। अगस्त महीने का आखिरी वीक उत्तर भारत को पूरी तरह से भिगो रहा है। मानसून अपने चरम पर है। खासकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, बिहार और हरियाणा-पंजाब में लगातार बारिश (Weather Update) का दौर जारी है। इसके अलावा राजस्थान (Rajasthan ka Mausam)के कई जिलों समेत मध्य प्रदेश, गुजरात (Gujrat Weather Update) में भी इंद्रदेव जमकर मेहरबान हैं। आज 29 अगस्त को इन राज्यों के कई इलाकों में फिर से भारी बारिश का अनुमान (Weather Forfecast today) है तो कई जगह बारिश की झड़ी लगेगी।
इन राज्यों में बारिश ने मचाई तबाही -
गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश (आज का मौसम 29 अगस्त 2024) और बाढ़ से जनजवीन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। कई इलाकों में पानी जमा होने से रास्ते रुक गए हैं। दिल्ली (Delhi Weather Today) की बात करें तो यहां रुक-रुककर बारिश हो रही है। दिल्ली एनसीआर में आज (Delhi-NCR ka Mausam) गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण देश की राजधानी दिल्ली के तापमान (Delhi Temperature) में गिरावट आई है। यहां अधिकतम तापमान 34 तो न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यहां अगले दो दिनों में तेज बारिश (Barish Alert) होगी तथा 3 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। दिल्ली-यूपी में बारिश (Rain In Delhi-UP)के कारण अगले सप्ताह का तापमान और गिर सकता है।
पंजाब-हरियाणा में आज होगी भारी बारिश
दिल्ली से सटे राज्यों हरियाणा व पंजाब (Haryana Punjab Mausam) में भी आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके लिए पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले सप्ताह हरियाणा व पंजाब में मौसम (Today Mausam Update) साफ रहने की उम्मीद है।
पहाड़ी राज्यों में कहर बनकर बरसेंगे बादल
लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल (Himachal Weather Update) में पहले ही बारिश आफत बनी हुई है। आज 29 अगस्त को फिर से भारी बारिश होने की संभावना है। यह सिलसिला 30 अगस्त को भी जारी रहेगा। उसके बाद 31 अगस्त और 1 सितंबर को मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड (Uttrakhand Weather) में आज भारी बारिश की चेतावनी है। यहां दो दिन तक भारी बारिश के आसार हैं।
यूपी-राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश (UP Weather Forecast) के कई इलाकों में आज बारिश हो सकती है लेकिन राजस्थान के अधिकतर जिलों में मौसम साफ ही रहेगा। पश्चिमी यूपी में आज भारी बारिश के संकेत हैं, लेकिन पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहेगा। राजस्थान की बात करें तो उतरी व दक्षिण राजस्थान (Rajasthan Weather 29 August 2024) में पड़ने वाले जिलों को छोड़कर पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में आज मौसम साफ रहेगा। पूर्वी यूपी में दो-तीन दिन बाद फिर से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
एमपी-बिहार में लगातार जारी रहेगी बूंदाबांदी
मध्य प्रदेश और बिहार (Bihar Mausam Today) के कई जिलों में आज बूंदाबांदी जारी रहेगी। इन राज्यों के कई इलाकों में दो दिन तक बारिश की झड़ी लग सकती है। यहां गरज-चमक के साथ बारिश का दौर जारी है। एमपी (MP Mausam) की बात करें तो आज भोपाल, छिंदवाड़ा, बेतूल, गुना, इंदौर,ग्वालियर, रीवा, सतना समेत कई जिलों में हल्की बारिश की आशंका है। गरज-चमक के साथ तेज आंधी चलने की भी संभावना है। बिहार में 29 अगस्त को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। सितंबर के पहले सप्ताह में मौसम विभाग ने सामान्य मौसम रहने की संभावना जताई है।
गुजरात और यूपी में बारिश से हालात खराब
गुजरात (Gujrat Weather Today) और उत्तर प्रदेश में बारिश से हालात खराब हो गए हैं। यहां पर कई इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात हैं। हालत इतनी खराब हो गई है कि प्रशासनिक अमला भी राहत कार्यों में जुटा हुआ है। कई जगह पर रास्ते रुकने से लोगों के दैनिक कार्य भी अटक गए हैं। मौसम विभाग (IMD)की ओर से आज भी यहां द्वारका, गांधीनगर जैसे इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कुछ ऐसे ही हालात उत्तर प्रदेश (UP Weather 29 August 2024)के कई इलाकों में बने हुए हैं। यहां तो कई स्कूलों में भी पानी भर गया है। विद्यार्थियों का आने जाने में परेशानी हो रही है।