Aaj Ka Mausam : दिल्ली, यूपी में करवट लेगा मौसम, इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने दी जानकारी
Today Mausam update - पिछले दो तीन दिनों से सूरज की तपिश और उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। इसी बीच मौसम विभाग ने देश के सभी राज्यों के लिए आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग (Today Weather Update) के अनुसार आज 25 सितंबर को दिल्ली और उत्तर प्रदेश में जहां बूंदाबांदी होने के आसार हैं, वहीं कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। आइये विस्तार से जानते हैं कि देश के सभी राज्यों में मौसम कैसा रहेगा।
My job alarm (ब्यूरो)। देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में इस बार सितंबर माह की शुरुआत से ही लगातार बारिश होने से मौसम (Today Weather Forecast) सुहावना बना रहा। लेकिन पिछले दो तीन दिनों से निकल रही तेज धूप व उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया। इसी बीच मौसम विभाग ने देश के सभी राज्यों के लिए (Mausam Ki Khabar) आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए दिल्ली व कुछ अन्य राज्यों के लिए राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार आज जहां दिल्ली व कुछ अन्य राज्यों में बूंदाबांदी हो सकती है, वहीं (Today Weather Update) कई राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
दिल्ली में बूंदाबांदी से मौसम होगा सुहावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में आज बादल छाये रहेंगे और कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी होने से (Delhi-NCR ka mausam) लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। इसके साथ ही दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और (Delhi-NCR weather) न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं आठ से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने के आसार हैं।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों से मौसम मुख्यतः शुष्क बना हुआ है। हालांकि, स्थानीय मौसम विभाग (Himachal Pradesh ka mausam) ने बुधवार को शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। साथ ही बुधवार और बृहस्पतिवार को राज्य के 12 में से छह जिलों में अलग-अलग (Himachal Pradesh Weather Update) स्थानों पर आंधी चलने और बिजली गिरने का 'येलो' अलर्ट भी जारी किया गया है। यूपी और उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी आज बारिश का अनुमान है।
मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी
मुंबई में पिछले दो दिनों से बारिश ने जोर पकड़ लिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने मुंबई के लिए आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार (Mumbai ka mausam) आज बुधवार को मुंबई में कई जगह भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मुंबई के साथ-साथ ठाणे और पालघर के (Mumbai Weather Update) लिए ऑरेंज अलर्ट और रायगढ के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे दबाव के चलते मुंबई व आसपास के एरिया में भारी बारिश हो सकती है।
पश्चिम बंगाल में कहीं भारी बारिश तो कहीं भूस्खलन की वार्निंग
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के लिए भी आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार (west bengal ka mausam) बंगाल की खाड़ी में बन रहे दबाव के कारण अगले दो दिनों तक पश्चिम बंगाल में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों में (west bengal Weather Update) भूस्खलन की भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि निम्न दबाव के कारण कल 26 सितंबर तक दक्षिण और उत्तरी बंगाल के कई जिलों में आने वाले दो दिन तक भारी बारिश होने क आसार हैं।
ओडिशा में भी भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के साथ-साथ ओडिशा में भी भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग (Odisha mausam) के अनुसार बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव से ओडिशा के 20 जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो (Odisha Weather Update) सकती है। आईएमडी का कहना है कि मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से मौसम में बदलाव आया है, जिसके कारण भारी बारिश होने की संभावना बनी है।
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने देश के अन्य कई राज्यों के लिए भी मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार (Today Weather Forecast) आज बुधवार को कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने (Weather Update) रेड अलर्ट भी जारी किया है। इसके साथ ही गुजरात क्षेत्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, असम और मेघालय में अत्यधिक भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।