Aaj Ka Mausam : मौसम ने बदली करवट, आज इन राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Today Weather Forecast 18 September 2024 - आमतौर पर इन दिनों में मानूसन की विदाई हो जाती है। लेकिन इस बार आधा सितंबर का महीना बीत जाने के बाद भी देश में कई जगह बारिश का सिलसिला चल रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बरसात का यह दौर अभी कुछ दिन और जारी रहेगा। आइये विस्तार से जानते हैं कि आज आपके शहर में मौसम कैसा रहेगा।
My job alarm (ब्यूरो)। इस बार सितंबर माह के शुरुआती दिनों में ही मानसून सक्रिय हो गया था। मानसून की सक्रियता के कारण बारिश का सिलसिला आज भी (Today Weather Forecast) जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज बुधवार के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार (Mausam Update) बारिश का सिलसिला अभी कुछ दिन और जारी रहेगा।
वहीं मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दो चार दिनों तक दिल्ली के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज हरियाणा (Haryana Mausam), राजस्थान (Rajasthan weather), हिमाचल प्रदेश , मध्य प्रदेश (MP weather), और उत्तराखंड में कई जगह बारिश की संभावना जताई है। आइये विस्तार से जानते हैं मौसम का हाल।
दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
देश की राजधानी दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के (Delhi-NCR ka mausam) अनुसार आज बुधवार को दिल्ली में बारिश होने के आसार हैं और इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आज दिल्ली में बादल छाये रहने से मौसम में ठंडक बनी रहेगी और कहीं-कहीं बारिश (Delhi weather) भी हो सकती है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने के आसार हैं।
बिहार में आज झमाझम बरसेंगे बादल
पिछले दो दिनों से बिहार में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने बिहार के लिए (Bihar mausam Today) भी आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने कुछ जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी (Bihar weather) जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आज बक्सर, औरंगाबाद कैमुर, रोहतास आदि जिलों में वज्रपात और हल्की बारिश हो सकती है।
पश्चिम बंगाल में बारिश से तबाही का खतरा
उपरोक्त राज्यों के साथ-साथ मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के लिए भी आज के मौसम का पूर्वानुमान (west bengal Latest mausam Update) जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ सकती है। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने अपने बांधों से पानी छोड़ने की मात्रा में अचानक बहुत तेजी से वृद्धि की है, जिससे यह खतरा बढ़ गया है। सोमवार को (west bengal weather) डीवीसी ने पंचेत और मैथन बांधों से 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा, जो मंगलवार सुबह तक ढाई लाख क्यूसेक पहुंच गया। तेजी से बढ़ रहे पानी के बहाव को देखते हुए डीवीसी ने रेड अलर्ट जारी किया है।