Aaj Ka Mausam : यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने की भविष्यवाणी
Today Mausam - दिल्ली-NCR में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश पर ब्रेक लग गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ-साथ कई राज्यों के लिए आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में जहां मौसम साफ रहेगा, वहीं यूपी और बिहार के कई जिलों बारिश होने के आसार हैं।
My job alarm (ब्यूरो)। पिछले कई दिनों से पूरे देश में लगातार हो रही बारिश पर कई राज्यों में ब्रेक लगता जा रहा है। इस बार सितंबर माह की शुरुआत (Today Weather Forecast) से ही मानसून सक्रिय हो गया था, जिससे किसी राज्य में बारिश से राहत मिली तो किसी राज्य में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए और लोगों को मुश्किलों का सामना (Mausam Update) करना पड़ा।
बीते दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात बन गए। बारिश के कारण अनेक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने आज यानी रविवार के मौसम का पूर्वानुमान जारी (Aaj ka Mausam) किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली-NCR व साथ लगते कई राज्यों में मौसम साफ रहने के आसार हैं और कुछ राज्यों में बारिश होने की भी संभावना है।
आज दिल्ली में बादलों की छांव में चलेगी ठंडी हवा
इस बार दिल्ली में मानसून की विदाई के समय मेहरबानी देखने को मिली है। सितंबर माह की (Delhi-NCR ka mausam) शुरुआत से लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली का मौसम कूल-कूल हो गया। इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज (Delhi-NCR weather) दिल्ली में बादल छाये रहेंगे और ठंडी हवा चलेगी, लेकिन बारिश के कोई आसार नहीं हैं। बादल छाने और ठंडी हवा चलने की वजह से आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों आज फिर बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में पिछले दो तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो (UP ka mausam) गए हैं। प्रदेश में अनेक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए आज के मौसम का (Today UP Weather Forecast) पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार को भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। इसको लेकर बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
बिहार में दो-तीन दिनों तक बारिश के आसार
यूपी के साथ बिहार में भी इस बार रुक रुककर बारिश होने का सिलसिला पिछले कई दिनों से (Bihar ka mausam) चल रहा है। मौसम विभाग ने बिहार के लिए भी आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक बिहार के कुछ जिलों में बारिश होने के (Today Bihar Weather Forecast) आसार हैं। इसके साथ ही अगले दो-तीन दिनों तक बिहार में पिछुवा हवा चलेगी और उसके बाद पूर्वा हवा चलने के कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है।
राजस्थान में कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार राजस्थान में एक बार बारिश पर ब्रेक लग (Rajasthan ka mausam) गया है और कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने (Today Rajasthan Weather Forecast) और बादल गरजने की भी संभावना जताई है। कुछ दिन बाद यानी 27 सितंबर से पूर्वी राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो सकता है और इस दौरान पूर्वी राजस्थान में कुछ जगह बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में आज येलो अलर्ट जारी
इसके अलावा मौसम विभाग ने अन्य कई राज्यों के लिए भी आज के मौसम का (Weather Forecast) पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज कई राज्यों में बारिश हो सकती है। इसको लेकर तो कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (heavy rain alert) भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन राज्यों में कल भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार आज जहां कई राज्यों में मौसम साफ रहेगा और कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है, वहीं कल कई राज्यों में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कल (Tomorrow Weather Forecast) सोमवार 23 सितंबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, मराठवाड़ा, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।