Aaj Ka Mausam : आज इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
Today Weather Update : देश भर में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश हो रही है, वहीं गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए। मौसम विभाग ने आज दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।
My job alarm (ब्यूरो)। भारतीय मौसम विभाग (IMD Weather Update) ने आज बुधवार के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर (Delhi Ka Mausam) के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड सहित उत्तर भारत के अनेक राज्यों में भारी (Weather Forecast) बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तेलंगाना में भी भारी बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर (Delhi Weather Update) मौसम विभाग ने कहीं येला तो कहीं रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है। इसके साथ ही अंडमान निकोबार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश -
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर (delhi Latest Mausam Update) में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मंगलवार को गुजरात, तटीय कर्नाटक, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी महाराष्ट्र में जबरदस्त बारिश हुई। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Mausam) में भी भारी बरसात हुई। भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बादल फटने की आशंका को लेकर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कुल 78 सड़क बंद कर दी गईं।
IMD ने बताया यहां होगी बारिश -
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मानसून का ट्रफ अभी राजस्थान के जैसलमेर, उदयपुर और पश्चिमी विदर्भ में मौजूद है। जो इन जगहों से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर गुजरेगा। इस वजह से इन इलाकों में लो-प्रेशर बना हुआ है। जिसके कारण विदर्भ, आंतरिक कर्नाटक, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, गुजरात और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने (IMD) ने इन इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
गुजरात और उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट -
मंगलवार को मौसम विभाग ने गुजरात में (Gujarat weather forecast) भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। बता दें कि आईएमडी ने आज बुधवार को भी दक्षिणी गुजरात (Gujarat Today Mausam) में भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पश्चिमी मध्य प्रदेश, और कोस्टल कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं राजस्थान, पंजाब-हरियाणा (Haryana weather), उत्तराखंड, सेंट्रल इंडिया के विदर्भ, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना और नॉर्थ ईस्ट भारत के सातों राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
अगले 24 घंटों में बिहार में बदलेगा मौसम -
मौसम विभाग ने बिहार (Bihar weather) और झारखंड में भी आज हल्की बारिश होने की संभवना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान जहां बिहार और झारखंड में जहां हल्की बारिश हो सकती है, वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भारी बारिश होने के आसार हैं।
इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश -
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज बुधवार को विदर्भ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान (Rajasthan weather Update) और पूर्वोत्तर भारत में कहीं हल्की से मध्यम तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा (Punjab-Haryana Ka Mausam), ओडिशा, रायलसीमा, केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।