Share Market : शेयर बाजार में यह है भविष्य, इसमें बनेगा पैसा
शेयर मार्केट में अगर आपको पैसा कमाना है तो फ्यूचर में जिसकी डिमांड होगी उस पे पैसा लगाओ आप माला माल हो जाओगे पर अब सवाल यह होता है कि फ्यूचर में डिमांड किसकी होगी।
तो जानिए AI is a new oil यानि जैसे आज तेल की डिमांड है वैसे ही कल AI की डिमांड होने वाली है।
और AI से पैसे छापने का सबसे पहला उदाहरण है, एक कम्पनी जो 1990 में Amazon के साथ शुरू हुई थी और अभी तक भी वो कम्पनी valuation के मामले में Amazon से पीछे ही थी।
लेकिन अब वो कमपनी Amazon कोई नहीं बल्कि दुनिया की बड़ी बड़ी कम्पनीयों को पीछे छोड़ देगी और उस कम्पनी का नाम है Nvidia जो Future Technology AI के चिप बनाने में दुनिया में नम्बर वन है।
valuation और demand के मामले में Nvidia की किस्मत तब बदली जब साल 2022 में ChatGPT मार्केट में आया। क्योंकि ChatGPT को बनाने में Nvidia की ही 10,000 चिप इस्तमाल की गई थी।
जैसे ही मार्केट को ये बात पता चली वैसे ही almost सारी दुनिया की बड़ी टेक कम्पनिया एनवीडीया कंपनी की और गई ताकि वह AI से अपडेट रहे।
इसके बाद एनवीडीया कंपनी की चिपों की कीमत बढ़ गई।
बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसी टेस्ला और अमेजॉन जैसी कंपनी इनकी ग्राहक है।
इसके बाद आपको पता लग ही गया होगा कि भविष्य में किसकी जरूरत है। जिससे आपको फायदा हो सकते हैं।