My job alarm

10वीं 12वीं में फेल हुए कोई चिंता नहीं, सरकार लाई है नया कानून, जानिए सारी जानकारी

 | 
10वीं 12वीं में फेल हुए कोई चिंता नहीं, सरकार लाई है नया कानून, जानिए सारी जानकारी

स्कूल में जब एक बार बच्चा दस्वी या बारवी क्लास में फेल हो जाता है तो उसका पूरा साल बरबाद हो जाता है। क्योंकि उसे अब पास होने के लिए एक साल का इंतिजार करने के बाद ही परीक्षा देनी पड़ती है।

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि केंद्रिय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने ये घोषणा की है कि साल 2025-26 से कोई भी student जो CBSE बोर्ड से दस्वी या बारवीं की पढ़ाई कर रहा है। वो साल में दो बार बोर्ड की परिक्षा दे पाएगा।

इसके बाद जो भी score best होगा, वही final माना जाएगा। शिक्षा को लेकर students का तनाव कम करने के लिए और national education policy 2020 के तहत students को परिक्षाओं में बैठने का मोका देने के लिए ही ये निर्णय लिया गया है।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी का ये कहना है कि इससे students को परिक्षा में नंबरों का प्रेशर कम होगा और उनके पास marks को score करने के दो-दो chance होगे। खास बात ये है कि साल 2025 से CBSE बोर्ड के सभी exam JEE की तरह पर लिये जाएंगे।

आपको यह जानकारी जानकार अच्छी लगी हो तो हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इस कानून या नियम के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now