My job alarm

सरकार जल्द माने किसानों की मांगे चूल्हा चौका छोड़ धरने पर आने को न करे मजबूर

 | 
सरकार जल्द माने किसानों की मांगे चूल्हा चौका छोड़ धरने पर आने को न करे मजबूर

सरकार जल्द माने किसानों की मांगे चूल्हा चौका छोड़ धरने पर आने को न करे मजबूर

शहर के बठिंडा रोड पर पंजाब के एरिया में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन डकोंदा धनेरा की अगुवाई में चल रहे धरने पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नरवा जी की और किसान आंदोलन में शहीद हुए शुभ करण सिंह को श्रद्धांजलि दी इस दौरान स्टेज की कार्रवाई भी महिलाओं ने संभाली और सरकार से किसने की मांगे पूरी कर जल्दी घर भेजने का आहान किया है वही हरियाणा किसान एकता संगठन की ओर से कल 10 मार्च को दोपहर 12:00 से 4:00 बजे तक डबवाली शहर में रेलवे ट्रैक पर धरना दिया जाएगा डबवाली शहर में बठिंडा रोड पर सील बंद हरियाणा पंजाब बॉर्डर नाके से 500 मी दूरी पर धरने पर मिला किसान नेता अमृतपाल कौर राजबीर कौर राजरानी जसविंद्र कौर सुखविंद्र कौर,महेंद्र कौर वह अन्य ने कहा कि महिलाओ की समाज के हर क्षेत्र में अहम भूमिका है और किसान परिवारों की महिलाए महिला को अब धरने पर आना होगा उन्होंने कहा कि महिलाएं धरने में बहुत कम आती है और सरकार से आहान किया की किसानों की मांगे जल्द मांग ले ताकि सभी किसान अपने घर परिवार में पहुंच सके अन्यथा जब तक दिल्ली नही पहुंचेंगे वापस नही लौटेंगे उन्होंने कहा कि गांव में सरपंच हैं और देश को भी महिलाएं चल रही है उन्होंने आह्वान किया कि महिलाएं घरों से बाहर निकाल कर धरनो में पहुंचकर अपनी आंखों की लड़ाई में शामिल हो सरकार महिलाओं को चूल्हा चौका छोड़ धरने पर आने को मजबूर ना करें उन्होंने कहा कि पहले किसान आंदोलन में भी दिल्ली में महिलाएं भारी संख्या में शामिल हुई थी और केंद्र सरकार को झुकना पड़ा था

सरकार जल्द माने किसानों की मांगे चूल्हा चौका छोड़ धरने पर आने को न करे मजबूर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now